चंदौली : सहायक निर्वाचन अधिकारी ने दी सफाई, प्रतीक आवंटन में जानबूझकर नहीं हुई गड़बड़ी

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नियामताबाद ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के प्रतीक चिह्न आवंटन में लापरवाही के आरोप में निलंबित अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी के बचाव में सहायक निर्वाचन अधिकारी पारसनाथ आ गए हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर प्रतीक चिह्न आवंटन में भूलवश चूक होने की बात कही है। साथ ही इसके लिए अपर जिलाधिकारी को जिम्मेदार न ठहराए जाने की मांग की है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान नियामताबाद सेक्टर चार के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों के प्रतीक चिह्न आवंटन में गड़बड़ी उजागर हुई थी। प्रत्याशी का नाम सूची में था, लेकिन कोई चुनाव चिह्न नहीं मिला था। इसके चलते री-पोल की नौबत आ गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट बनाकर शासन व आयोग को भेजी थी। 

इस पर शासन ने जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन की प्रक्रिया के लिए नोडल बनाए गए अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निलंबित कर दिया था। इससे प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई थी। सहायक निर्वाचन अधिकारी ने अपने पत्र में लिखा है कि सेक्टर चार के प्रत्याशी को प्रतीक चिह्न आवंटन में जानबूझकर गलती नहीं की गई थी, बल्कि भूलवश गड़बड़ी हुई। निवर्तमान एडीएम ने भी सहायक निर्वाचन अधिकारी के पत्र हवाला देते हुए अपनी सफाई में डीएम को पत्र भेजा है। वहीं गड़बड़ी के लिए उन्हें सीधे तौर पर जिम्मेदार न ठहराए जाने की मांग की है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story