चंदौली : आरपीएफ के सात हेड कांस्टेबल बने एएसआई

चंदौली : आरपीएफ के सात हेड कांस्टेबल बने एएसआई
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता- धर्मेंद्र कुमार

चंदौली। कोरोना काल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रेलवे सुरक्षा बल के सात हेड कांस्टेबल प्रोन्नत होकर एएसआई बना दिये गए हैं। बुधवार को आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने सातों एएसआई के कंधे पर बैज लगाया। कंधे पर प्रमोशन का बैज लगाए जाने पर प्रोन्नत जवानों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

बता दे कि कोरोना काल में रेलवे सुरक्षा बल के जवान लगातार रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा के साथ यात्रियों की सुरक्षा में जुटे हैं। पिछले दिनों आरपीएफ के सात हेड कांस्टेबल प्रोन्नत होकर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बने हैं। बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट पर प्रोन्नत जवानों के कंधे पर निरीक्षक संजीव कुमार ने बैज लगाकर औपचारिकता निभाई। 

प्रमोशन पाए अक्षयवर सिंह, शिव शंकर यादव, उमाकांत राम, शमशेर बहादुर सिंह, रियाज खान, मंगल तिवारी और अनिल तिवारी के चेहरे पर खुशी की लहर दिखी। जवानों ने पूरी निष्ठा से कर्तव्यों का पालन करने संकल्प दोहराया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story