चंदौली : अंत्योदय कार्डधारकों को तीन माह की एक साथ मिलेगी चीनी, दुकानों तक पहुंचा स्टाक
चंदौली। ज़िले के अंत्योदय राशनकार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। शासन की मंशा के अनुरूप अंत्योदय कार्डधारकों को एक साथ तीन किलो चीनी मिलेगी। अप्रैल, मई और जून की एक-एक किलो चीनी 18 रुपये की दर से दी जाएगी। बता दें कि जिले में 52,495 अंत्योदय कार्डधारक हैं। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्डधारकों को तीन माह की चीनी का वितरण एक साथ किया जाएगा। स्टाक राशन की दुकानों पर पहुंच गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना काल में कार्डधारकों को मुफ्त अनाज का वितरण किया जा रहा। वहीं अब सरकार ने गरीबों को सस्ते दर पर चीनी वितरण का निर्णय लिया है। इस बार तीन माह की चीनी एक साथ देने की योजना बनाई गई है। प्रति माह एक किलो की दर से चीनी का वितरण किया जाएगा। अप्रैल, मई और जून का स्टाक राशन की दुकानों पर पहुंच गया है। कोटेदार 18 रुपये की दर से चीनी की बिक्री करेंगे।
उन्होंने बताया कि जिले के 52,459 अंत्योदय कार्डधारकों को इसका लाभ मिलेगा। जल्द ही इसका वितरण किया जाएगा। दरअसल, बाजार में चीनी की कीमत 40 रुपये किलो है। महंगी चीनी खरीदना गरीबों की क्षमता के बाहर है। इसलिए सरकार ने उन्हें सस्ते दर पर चीनी उपलब्ध कराने की पहल की है। कोटेदारों को पात्रों को हर हाल में चीनी वितरण का निर्देश दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।