चंदौली : समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव बने अंकित यादव, कहा- पार्टी की नीतियों को लोगों तक पहुंचाएंगे
चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अंकित यादव को समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव पद पर मनोनीत किया गया है।
यह जिम्मेदारी मिलने पर अंकित यादव ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरी निष्ठा से इस पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा और पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाऊंगा।
बता दें कि, अंकित यादव 2016 में सबसे कम उम्र में छात्र संघ अध्यक्ष बने, 2017 में समाजवादी छात्र सभा में प्रदेश सचिव और अब उन्हें 2021 में समाजवादी छात्र सभा में राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
कामयाबी के साथ-साथ अंकित यादव जनपद में लोकप्रिय छात्र नेताओ में एक गिने जाते हैं। अंकित को यह बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने पर जनपद के छात्र युवाओं में काफ़ी जोश देखने को मिला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।