चंदौली : एम्बुलेंस कर्मियों ने गर्भवती महिला का बीच रास्ते कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
चंदौली। एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए लाइफलाइन साबित हो रही है। एंबुलेंस कर्मियों की सूझबूझ और तत्परता से न जानें कितनी जिंदगियां बच रहीं, बल्कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा भी सुलभ हो हो रही है। एंबुलेंस कर्मियों ने शुक्रवार को भी बीच रास्ते गर्भवती महिला को सुरक्षित प्रसव कराकर कार्य कुशलता का परिचय दिया। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। बाद में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें महिला वार्ड में भर्ती किया गया है। एंबुलेंस कर्मियों के काम की सराहना हो रही है।
सदर ब्लाक के टीरो गांव निवासी काजू की पत्नी उर्मिला देवी गर्भवती थीं। शुक्रवार को उनके पेट में दर्द उठने लगा तो पति ने ने 108 नंबर एंबुलेंस पर फोन कर सूचित किया। कुछ ही देर में स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उनके घर पहुंच गई। पति और पत्नी को लेकर एंबुलेंस कर्मी जिला अस्पताल आ रहे थे। बीच रास्ते में उर्मिला को असह्य प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इस पर एंबुलेंसकर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा।
एंबुलेंस में तैनात पायलट संदीप यादव और स्वास्थ्य कर्मी संदीप कुमार ने आपात स्थिति में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। इस दौरान जच्चा और बच्चा बिल्कुल सुरक्षित रहे। बाद में स्वास्थ्य कर्मियों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। पायलट एंबुलेंस पायलट संदीप यादव स्वास्थ्य कर्मी संदीप कुमार ने बताया कि एंबुलेंस में सभी प्रकार के उपकरण फर्स्ट एड बाक्स व जरूरी दवाइयां हमेशा मौजूद रहती हैं। इससे गंभीर मरीजों के इलाज में काफी सहूलियत होती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।