चंदौली : मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन से टकराई एंबुलेंस, मचा हड़कंप
चंदौली। डीडीयू जंक्शन और व्यासनगर नगर के मध्य नॉर्थ ईस्ट रेल खंड के हृदयपुर गाँव के समीप बने मानव रहित क्रासिंग पर उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब डाउन 06230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन के गुजरने के दौरान एक एम्बुलेंस ट्रेन में जा टकराइ। जोरदार टक्कर के कारण एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए, हालांकि इस दौरान एम्बुलेंस चालक को मामूली चोटें आई, जिसके बाद वो एम्बुलेंस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों किसी प्रकार एम्बुलेंस को खींचकर ट्रेन अलग किया जिसंके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। इस दौरान लगभग 40 मिनट तक रेल रूट बाधित रहा।
बता दे की मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर क्रॉसिंग के पास चलती हुई ट्रेन के बीच की बोगी में अचानक एक एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर ट्रेन ड्राइवर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। इसके बाद जब ट्रेन पायलट ट्रेन चेक करने के लिए पीछे आया तो देखा कि एक एम्बुलेंस ट्रेन की मध्य स्थित बोगी में फंस गई है। वहीं एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया है। देखते ही देखते मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ट्रेन पायलट के गुजारिश पर उन्होंने खिंचकर किसी प्रकार एम्बुलेंस को खींचकर ट्रेन से अलग किया, जिसके बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई हालांकि इस दौरान ट्रेन लगभग 40 मिनट तक खड़ी रही।
ग्रामीणों की माने तो कमलापुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रति दिन कई एम्बुलेंस खड़ी रहती है। जिसके चालक प्रतिदिन शाम को शराब का सेवन करने के बाद एम्बुलेंस चलाते हैं बीती देर रात भी एम्बुलेंस चालक शराब के नशे में धुत होकर एम्बुलेंस लेकर मुग़लसराय की तरफ जा रहा था। इसी बीच हृदयपुर गाँव मे भी कई लोगों को टक्कर मारने से बाल-बाल बचा।
इसी बीच हृदयपुर स्थित मानव रहित रेलवे क्रासिंग के पोल संख्या 758/22 के समीप वाराणसी से मैसूर जा रही फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर के कारण 102 एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई।
हृदयपुर गांव के निवासी सूरज यादव ने घटना के संबंध में बताया कि एंबुलेंस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था जिसके कारण यह हादसा हुआ. राहत की बात यह है कि एम्बुलेंस में कोई मरीज नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता है। यह घटना एम्बुलेंस चालक की लापरवाही से हुई है। उसी ने ट्रेन के बीच की बोगी में टक्कर मारी है। ट्रेन की स्पीड कम थी इसी कारण एम्बुलेंस चालक को मामूली चोटें आई वरना एम्बुलेंस चालक की जान भी जा सकती थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।