चंदौली : कृषि विभाग की टीम ने बीज की दुकानों पर मारा छापा, चार दुकानदारों को दी नोटिस
चंदौली। अपर मुख्य सचिव कृषि के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को जिले में बीज की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान बीज बिक्री में लापरवाही पर चार दुकानदारों को नोटिस जारी की गई। वहीं पांच दुकानों से 11 सैंपल लिए गए। दुकानदारों को निर्धारित दर पर ही बीज की बिक्री की हिदायत दी।
कृषि विभाग की टीम ने सैयदराजा में पांच बीज की दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान बीज के 11 सैंपल लिए गए। सकलडीहा व चकिया में जांच के दौरान चार दुकानदार बिक्री का अभिलेख नहीं दिखा सके। इस पर टीम ने दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की।
दुकानदारों को हिदायत दी गई कि निर्धारित दर पर ही बीज की बिक्री करें। यदि कहीं भी अधिक कीमत पर बीज की बिक्री की शिकायत मिली, तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कृषि उपनिदेशक राजीव कुमार भारती ने बताया कि खरीफ सीजन की तैयारी शुरू हो गई है।
ऐसे में दुकानदार मुनाफाखोरी के चक्कर में किसानों से अधिक कीमत वसूल सकते हैं। ऐसे में बीज भंडारों में छापेमारी की गई। चार दुकानदारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब नहीं दिया तो कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।