चंदौली : चावल मिल में घुसकर शरारती तत्वों ने फूंकी बोलेरो

चंदौली : चावल मिल में घुसकर शरारती तत्वों ने फूंकी बोलेरो
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा नगर के वार्ड नंबर12 लोहिया नगर में सोमवार की रात चावल मिल में घुसकर कुछ  शरारती तत्वों ने बोलेरो को आग के हवाले कर दिया। इससे पास बंधे बछड़े की भी गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

बता दें कि लोहिया नगर में अखिलेश पांडेय की चावल मिल है। सोमवार की रात पहुंचे कुछ शरारती तत्व मिल का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। बोलेरो की स्टेपनी और बैटरी खोल ली। इसके बाद गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देकर शरारती तत्व वहां से निकल गए।

मंगलवार की भोर में मिल के अंदर से धुंआ उठता देख लोग मौके पर पहुंचे तो वाहन की हालत देख दंग रह गए। लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द शरारती तत्वों को पकड़ लिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story