शराब माफियाओं पर चंदौली प्रशासन कसेगा नकेल, सम्पत्ति कुर्क करने का DM ने दिया निर्देश
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग बैठक की। इसमें शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की रणनीति बनी। डीएम ने शराब माफियाओं की संपत्ति की कुर्की का निर्देश दिया। उनका आपराधिक इतिहास भी खंगाला जाएगा।
इस बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस व आबकारी विभाग की टीम शराब तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के साथ ही संपत्ति की कुर्की हो। पुलिस शराब तस्करों के पुराने आपराधिक इतिहास की पड़ताल करे। इसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने लोगों से दुकानों से जांच-परखकर ही शराब खरीदने की अपील की।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि लोग अपने मोबाइल में एक्साइज स्कैनर एप्लिकेशन अपलोड कर लें। शराब की बोतल पर अंकित क्यूआर कोड को स्कैनर से स्कैन करें। इससे शराब की असलियत का पता चल जाएगा। यदि नकली अथवा मिलावटी शराब की पुष्टि हो तो तत्काल पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों को सूचना दें। उक्त दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम संजीव सिंह ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शराब माफियाओं की नकेल कसने के लिए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को मजबूत बनाना होगा। गांवों में खुफिया तंत्र को मजबूत बनाएं। वहीं सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने जनपद में पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले में शत-प्रतिशत लाइसेंसी असलहे जमा कराने के निर्देश भी दिए। दुकानदारों को दुकानों में सीसी टीवी कैमरे लगवाने के लिए निर्देशित किया जाए।
इस दौरान मौजूद एसपी अमित कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बरतने की जरूरत है। मतदान केंद्रों की निगरानी करें। वहीं जिले की सीमाओं पर चेकिंग बढ़ा दी जाए। संबंधित थानाध्यक्ष आने-जाने वालों पर नजर रखें। वाहनों की चेकिंग की जाए। ताकि कोई भी अवांछित व्यक्ति जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके। इस दौरान एडीएम अतुल कुमार समेत सभी एसडीएम मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।