चंदौली : सीएम के आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएम व एसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के सुंदरीकरण कार्य के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की संभावना है। ऐसे में जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अंकुर अग्रवाल ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान जनसभा, हेलीपैड आदि के लिए चिह्नित स्थान को देखा। अफसरों को व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। 

निरीक्षण

बता दें कि बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम 2019 में रामगढ़ स्थित मठ आए थे। उन्होंने मठ के सुंदरीकरण की घोषणा की थी। कोरोना की वजह से मामला आगे नहीं बढ़ सका। दो साल बाद सीएम की घोषणा मूर्तरूप लेगी। शासन ने मठ में विकास कार्यों के लिए 19 करोड़ का बजट जारी कर दिया है। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को धनराशि आवंटित हो गई है। मुख्यमंत्री ने आगमन के लिए सहमति दे दी है। 

निरीक्षण

अधिकारियों ने जनसभा स्थल, हेलीपैड, बैरिकेडिंग व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। वहीं मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग कराई जाएगी। एसडीएम अजय मिश्रा, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ अनिरुद्ध सिंह, बलुआ एसओ मिथिलेश तिवारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story