चंदौली : ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर होगी जांच, प्रवासियों पर रखेंगे नजर

चंदौली : ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन अलर्ट, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर होगी जांच, प्रवासियों पर रखेंगे नजर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। कोरोना के खतरनाक ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम संजीव सिंह ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके अनुसार रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। गैर प्रांत व महानगरों से आने वाले प्रवासियों पर भी नजर रखी जाएगी। प्रवासियों के जरिए जिस इलाके में संक्रमण फैलेगा, वहां के पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी व जवाबदेही तय की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर स्क्रीनिंग की मानीटरिंग करेंगे। यहां मेडिकल टीम हर वक्त तैनात रहेगी। जिला स्तरीय अधिकारी भी समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखेंगे। यदि किसी भी यात्री की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई, तो तत्काल उसे चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही ई-मेल के जरिए भी सूचना देनी होगी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मास्क पहनना, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना अनिवार्य होगा। डीएम ने बताया कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story