चंदौली : सभासद पति पर दुकानदार को कमरे में बंदकर पीटने का आरोप, मुकदमा दर्ज

चंदौली : सभासद पति पर दुकानदार को कमरे में बंदकर पीटने का आरोप, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय के सुभाषनगर वार्ड के सभासद पति पर दुकानदार को कमरे में बंदकर पीटने का आरोप लगा है। पीड़़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपित की तलाश की जा रही है। आरोपित सभासद पति कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। हत्या के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

सुभाषनगर निवासी पान दुकानदार सुनील यादव मंगलवार की रात एक शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि विवाह समारोह में ही उनकी मुलाकात सभासद पति श्रवण यादव से हुई। श्रवण ने उन्हें घर तक छोड़ने की बात कही। सुनील श्रवण को लेकर उसके घर पहुंचे।

इस दौरान श्रवण ने चुनाव को लेकर चर्चा छेड़ दी। सुनील से कहा कि चुनाव में तुमने खुलकर मेरा साथ नहीं दिया। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। पान दुकानदार का आरोप है कि श्रवण ने कमरे में बंदकर उसकी खूब पिटाई की। वहीं जान से मारने की भी धमकी दी है।

पीड़ित ने बुधवार की सुबह कोतवाली में तहरीर दी है। पहले तो पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। बाद में मामला कोतवाल संजीव मिश्रा तक पहुंचा तो मुकदमा दर्ज किया गया। कोतवाल ने बताया कि युवक की तहरीर पर श्रवण यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story