चंदौली : नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने वाला आरोपित गिरफ्तार
चंदौली। धानापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पांचवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित हिंगुतरगढ़ गांव निवासी प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि 24 जुलाई की रात आरोपित ने 10 वर्षीय बालिका को कमरे में बंद कर दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची के शोर मचाने पर पिता पहुंचे और दरवाजा तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला। इस बीच आरोपित बालिका के पिता को धक्का देकर भाग गया।
आरोपित पीड़िता के परिजनों को शिकायत लेकर थाने जाने से भी रोक रहा था। शनिवार को परिवार के लोग किसी तरह हिम्मत जुटाकर बालिका के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि परजिनों की तहरीर व पीड़िता के बयान के आधार मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।