चंदौली : चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा युवक, ट्रेन की चपेट में आया,मौत
चंदौली। डीडीयू जंक्शन के पूर्वी आउटर के समीप एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा। लेकिन जीआरपी व आरपीएफ को इस बात की जानकारी तक नहीं हुई। कुछ देर बाद उसी रेलवे ट्रैक पर पटना-कोटा एक्सप्रेस आई रेलवे ट्रैक पर शव देख ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोक दिया। जिसके बाद काफी देर तक ट्रेन आउटर के समीप ही खड़ी रही। इसके बाद मौके पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जीआरपी के ट्रैक से शव हटाने के बाद ट्रेन डीडीयू स्टेशन को रवाना हुई।
बता दें कि 12792 सिकंदराबाद एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन पहुंचने के पहले पूर्वी आउटर के समीप चलती ट्रेन से एक युवक उतरने के दौरान उसी ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद युवक का शव रेलवे ट्रैक पर काफी देर तक पड़ा रहा जब उसी रेलवे ट्रैक पर 13239 पटना कोटा एक्सप्रेस घटना स्थल के समीप पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर शव देखकर ट्रेन को रोक दिया। जिसके बाद ट्रेन ड्राइवर ने मामले की जानकारी रेलवे कंट्रोल को दी।
वहीं कंट्रोल से सूचना मिलने के बाद मौके पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम पहुंच गई। जिन्होंने शव को रेलवे ट्रैक से हटाया. ट्रैक खाली होने के बाद पटना कोटा एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन के लिए रवाना हो गई. इस बीच ट्रेन में सफर कर रहे यात्री काफी परेशान दिखे।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि सूचना के बाद शव को कब्जे ले लिया गया है। जिसके जेब से 17 सौ रुपए बरामद हुए हैं। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।