चंदौली : सैलानियों से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर

चंदौली : सैलानियों से भरी पिकअप पलटी, एक दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास सोमवार की शाम सैलानियों से भरी पिकअप पलट गई। घटना में वाहन में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहन से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

बिहार प्रांत के भभुआ जिले के हाटा कस्बा बाजार निवासी एक परिवार के लोग रिश्तेदारों के साथ राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर पिकनिक मनाने आए थे। शाम को पिकअप में सवार होकर सभी वापस घर लौट रहे थे। पिकअप वाहन जलेबिया मोड़ के ढलान पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर पलट गया। 

इससे वाहन में सवार हाटा निवासी दिनेश केशरी (25), धनंजय केशरी (11), अनमोल केशरी (05), आशा केशरी (45), मनोरमा (60), शालू केशरी (13), पीयूष केशरी (04), नेहा केशरी (18), उदल केशरी (20) व इलिया निवासी ऋषभ केशरी (15) घायल हो गए। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने तत्काल पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया। निजी वाहन व एंबुलेंस के जरिए सभी को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां ऋषभ व नेहा की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story