चंदौली : सोते समय चचेरे भाइयों पर गिरी कच्ची दीवार, एक की मौत, दूसरा घायल 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर थाना के कवई पहाड़पुर गांव में बुधवार की रात मड़ई में सो रहे चचेरे भाइयों पर कच्ची दीवार गिर पड़ी। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने मलबे से निकालकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


जानकारी के अनुसार, पवन बिंद (18) और उसका चचेरा भाई प्रह्लाद बिंद (17) बुधवार की रात खाना खाने के बाद मड़ई में सोए थे। इसी दौरान अचानक मड़ई की कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ी। दोनों भाई इसके मलबे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोगों की नींद खुल गई। लोगों ने मलबे से उन्हें बाहर निकाला। पवन की मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सूचना पर ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, भजपा नेता राजेश सिंह आदि मौके पर पहुंच गए। जनप्रतिनिधियों ने परिजनों को ढांढस बंधाया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story