चंदौली : छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुई बैठक

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। छठ पूजा को देखते हुए मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के अधिकारियों व चंदौली जिला प्रशासन के अधिकारियों के बीच रेल यात्रियों सहित आम लोगों की सुविधा के लिए छठ पूजा के दौरान व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के संबंध में बैठक की गई।
 

बता दें कि छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर रेलवे द्वारा एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां तैनात रेलकर्मियों ने डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन व व्यवस्था की लगातार निगरानी की जा रही है। 

chandauli

डीडीयू मंडल एवं चंदौली जिला प्रशासन ने रेलवे ट्रैक के किनारे विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए हैं। जहां छठ पूजा के दौरान भीड़ इकट्ठी हो सकती है। ऐसे स्थानों पर रेलवे एवं जिला प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय कर लोगों की सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।

बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी संजीव सिंह, पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्रा, सहायक कमांडेंट हरी नारायण राम व रेलवे व जिला प्रशासन के अन्य विभिन्न अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story