चंदौली : मां की गोद में दूध पी रहे बच्चे पर पागल कुत्ते ने किया हमला, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर  

awara kutta
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली के झांसी गांव में शनिवार की सुबह मां की गोद में दूध पी रहे बच्चे पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। उसे घसीटकर कुछ दूर ले गया और काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मां की चीख-पुकार के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए। लोगों ने मारपीट कर कुत्ते को भगाया। वहीं बच्चे  को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, झांसी गांव निवासी पिंटू कुमार की पत्नी घर के बाहर अपने एक साल के बच्चे शिवशंकर को गोद में लेकर दूध पीला रही थी। इसी बीच पागल कुत्ता घूमते हुए वहां पहुंच गया। उसने झपट्टा मारकर बच्चे को मां की गोंद से बच्चे को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया और काटने लगा। यह देख मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 

ग्रामीणों ने कुत्ते को मार पीटकर भगाया और बालक को उसके चुंगल से मुक्त कराया। परिजन आनन-फानन में घायल बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे। बालक के पीठ व गर्दन पर कई जगह कुत्ते के दांत से गहरी चोटें आई हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story