चंदौली : सांसद आदर्श गांव में कच्चा मकान गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल

चंदौली : सांसद आदर्श गांव में कच्चा मकान गिरा, एक ही परिवार के पांच लोग घायल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बबुरी थाना के जरखोर गांव में रविवार की भोर में कच्चा मकान गिर गया। इससे पति-पत्नी और तीन बच्चे घायल हो गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला। निजी वाहन से जिला अस्पताल भेजा। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

जरखोर को भारी उद्योग मंत्री व सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने गोद लिया है। सूचना के बाद पूर्व सांसद व सपा नेता रामकिशुन यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएम व एसडीएम को फोन पर घटना से अवगत कराया। वहीं गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की।

गांव निवासी प्रदीप (28) पत्नी पूजा (35) व पुत्री आंचल 07) व पुत्र सत्यम (05) और शिवम (03) के साथ शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर में सोए थे। रविवार की भोर में अचानक मकान धराशायी हो गया। इससे सभी मलबे में दब गए। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जग गए। लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो हतप्रभ रह गए। ग्रामीण तत्काल बचाव कार्य में जुट गए।

फावड़े से मलबे की मिट्टी हटाकर किसी तरह घायलों को बाहर निकाला। उन्हें तत्काल निजी वाहन से लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने हालक गंभीर देख रेफर कर दिया। घटना से क्षुब्ध पूर्व सांसद ने सरकार पर गरीबों के साथ छलावा करने का आरोप लगाया।

कहा कि सरकार 2022 तक सभी गरीबों को पक्का आवास देने का दावा कर रही है। हालांकि पात्र योजना से वंचित हैं। सांसद आदर्श गांव की स्थिति जब यह है तो जिले के शेष गांवों के बारे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। जिला प्रशासन प्राकृतिक आपदा राहत के तहत गरीब परिवार को तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story