चंदौली : इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में लगी आग, 10 लाख का सामान जलकर खाक 

चंदौली : इलेक्ट्रानिक्स की दुकान में लगी आग, 10 लाख का सामान जलकर खाक
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया नगर के वार्ड नंबर नौ विभूती नगर स्थित इलेक्ट्रानिक की दुकान में सोमवार की दोपहर इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने किसी तरह कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। दुकानदार बबलू केशरी के अनुसार घटना में लगभग 10 लाख रुपये का इलेक्ट्रानिक सामान जलकर नष्ट हो गया। 

बबलू केशरी का मकान विभूति नगर में है। मकान के भूतल पर उनकी इलेक्ट्रानिक की दुकान है। कोरोना कर्फ्यू की वजह से दुकान 11 बजे बंद कर प्रथम तल पर परिवार के साथ थे। दोपहर के वक्त सभी लोग सोए हुए थे। इसी बीच अचानक दुकान से धुआं व आग की लपटे निकलने लगीं। आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया। दुकानदार ने जाकर देखा तो दुकान में भीषण आग लगी थी। दुकान का शटर खोला तो आग का विकराल रूप देखकर अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई। 

आग की लपटों की वजह से प्रथम तल पर घर में रखे गए सामानों के भी जलने की आशंका थी। ऐसे में परिवारवाले सिलेंडर व अन्य जरूरी सामान उठाकर छत पर ले गये और फायरब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन दल को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना के बाद कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह दल के साथ पहुंच गए। दुकानदार ने बताया कि आग में लगभग 10 लाख रुपये का सामान जला है। फिर से दुकान को खड़ा करने में काफी समय लगेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story