चंदौली : एक सप्ताह बाद मिला होम्योपैथिक चिकित्सक का क्षत-विक्षत शव, राहत में पुलिस
चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के टांडा कला गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक का शव हत्या के एक हफ्ते बाद शनिवार को पुलिस ने बरामद कर लिया। नादी गांव के समीप गंगा किनारे शव क्षत-विक्षत हाल में था और कुत्ते उसे नोच रहे थे। चिकित्सक के भाई विनोद शर्मा ने कपड़े और अंगूठी के आधार पर शिनाख्त की। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत महसूस की है।
30 जनवरी को अरूण शर्मा की हत्या कर दी गई थी। मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। इसके बाद शव गंगा कैथी गंगा घाट के पास नदी में फेंक दिया था। पुलिस मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को जेल भेज चुकी है। तीसरा आरोपित फरार अभी फरार है।
डाक्टर के शव की बरामदगी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। एक सप्ताह से गोताखोरों की टीम गया गंगा में खाक छान रही थी लेकिन शव को कोई सुराग नहीं मिल रहा था। शनिवार की शाम कैथी से 10 किलोमीटर दूर नादी गांव के ग्रामीणों ने गंगा किनारे शव देखा। कुत्ते शव को नोच रहे थे। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के भाई को बुलाकर शिनाख्त कराई। शव के नाम पर सिर्फ कंकाल बचा था। ऐसे में कपड़े और अंगूठी से शिनाख्त हुई। चौकी प्रभारी मारुफपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि नादी गांव के पास शव मिला। मृत चिकित्सक के भाई ने शिनाख्त की है। पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।