चंदौली : एक दिन पहले घर से लापता बालक का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव

चंदौली : एक दिन पहले घर से लापता बालक का रेलवे ट्रैक के किनारे मिला शव
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली गांव में घर से लापता आठ वर्षीय बालक का शव मंगलवार को रेलवे ट्रैक के किनारे खुन से लथपथ हाल में मिला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन किया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

मिर्जापुर जिले के जमालपुर के कर्जी गांव निवासी लालबाबू यादव का आठ वर्षीय पुत्र आदर्श अपनी मां अनिता के साथ कुछ दिनों पूर्व ननिहाल में बनौली आया हुआ था। सोमवार की शाम वह घर के बाहर से अनानक गायब हो गया। नाना चंद्रमा यादव समेत ग्रामीणों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। 

इसके बाद पुलिस को सूचना दी। मंगलवार की शाम गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव मिला। उसके चेहरे पर चाकू से कटने के निशान थें। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल रहा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। परिजनों ने बालक की हत्या कर हत्यारों की ओर से शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का आरोप लगाया। कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story