चंदौली : खड़े ट्रक से टकराई परीक्षार्थियों से भरी बस, चालक की मौत, 10 घायल
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली के पास रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से परीक्षार्थियों से भरी बस टकरा गई। इससे बस चालक सासाराम निवासी धनजी यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बस में सवार 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चींख-पुकार सुनकर राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां छह की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पटना से परीक्षार्थियों को लेकर बस वाराणसी जा रही थी। हाईवे पर सिंघीताली के समीप चालक को झपकी आ गई। इससे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें चालक की तत्काल मौत हो गई। बस में सवार सिंगरौली निवासी अभिषेक रजक (22), मध्य प्रदेश के मधुबनी के लल्लू मिश्रा (38), फतेहपुर के सूरजपाल (52), प्रयागराज के राजेश मिश्रा (24), कानपुर देहात की कमला (22), अांबेडकर नगर के लालबहादुर (33), अनुपम यादव (27), कुशीनगर के अमित कुमार (33), शेखपुर के समीर कुमार (20) और बिहार के नालंदा निवासी मिथिलेश कुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसमें अभिषेक रजक, लल्लू मिश्रा, सूरजपाल, राजेश मिश्रा, कमला व लालबहादुर की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जिले में इतनी बड़ी घटना के बावजूद पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों के कई बार फोन करने के बाद पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे।
इससे गंभीर मरीजों को रेफर करने में विलंब हुआ, जबकि उनके जीवन के लिए एक-एक बहुमूल्य है। जैसे ही पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे, उन्हें देखते ही चिकित्सक विफर पड़े। लापरवाही पर नसीहत दे डाली। इसको लेकर कहासुनी की नौबत आ गई। हालांकि लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया।
सीएचओ की परीक्षा देकर लौट रहे थें अभ्यर्थी
बस में कुल 40 यात्री सवार थें। इसमें अधिकांश पटना में आयोजित सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ आफिसर) की परीक्षा देकर लौट रहे थे। वाराणसी से पहुंचने पर किसी अन्य वाहन से घर के लिए रवाना होने की योजना बनाई थी, लेकिन बीच रास्ते दुर्घटना का शिकार हो गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।