चंदौली : जिले में नए वित्तीय वर्ष में रोपे जाएंगे 57.32 लाख पौधे, विभागों को मिला लक्ष्य
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पौधारोपण व पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इसमें नए वित्तीय वर्ष में पौधारोपण के लिए विभागवार लक्ष्य आवंटित किए गए। जिले में कुल 57.32 लाख पौधे लगाने की योजना है। डीएम ने विभागाध्यक्षों को समय रहते पौधारोपण की तैयारी के निर्देश दिए। अधूरी जानकारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करने वाले प्रभारी चिकित्साधिकारी की क्लास लगाई। उनके खिलाफ चेतावनी पत्र की संस्तुति की।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में पौधारोपण के लिए वन विभाग को 31,64,238, पर्यावरण को 3,51,582, ग्राम्य विकास 13,13,480, राजस्व 1,49,520, पंचायती राज 1,49,520, कृषि 2,51,660, उद्यान 1,65,696 पौधे लगवाने का लक्ष्य दिया गया। वन विभाग वन क्षेत्र में पौधे लगवाएगा।
डीएम ने कहा कि विभाग पहले ही जरूरी तैयारी कर लें। वन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण कराने समेत पौधारोपण के लिए स्थान का चयन, गड्ढों की खोदाई आदि की रूपरेखा तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि नगरों में गीला व सूखा कचरा के निस्तारण के लिए प्रबंध किया जाए। इसको लेकर लोगों को जागरूक भी करें। नगरों में अभियान चलाकर लोगों को पालीथिन का प्रयोग न करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक में कूड़े का समुचित निस्तारण सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग को सौंपी।
उन्होंने कहा कि नगरों और गांवों का कचरा और अपशिष्ट गंगा में न गिराया जाए। व्यापार कर विभाग चंदासी कोयला मंडी में धूल से निजात का प्रबंध करे। एक सप्ताह बाद मंडी का निरीक्षण किया जाएगा। यदि हालात नहीं सुधरे तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीएफओ दिनेश सिंह, डीआइओएस डाक्टर विजय प्रकाश सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।