चंदौली : जिला पंचायत के 35 पदों के लिए 560 नामांकन, कल से पर्चों की होगी जांच
चंदौली। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए जिले में कुल 560 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। जिले के नौ ब्लाकों के 35 पदों के लिए नामांकन पत्र आरओ के समक्ष प्रस्तुत कर दावेदारी पेश की। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अपर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में नामांकन हुआ। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। प्रत्याशी व प्रस्तावक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई।
जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में तीन काउंटर बनाए गए थे। चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ ब्लाक से गुरुवार को 62 लोगों ने नामांकन दाखिल किया। मंगलवार को 109 ने नामांकन किया था। इस प्रकार तीनों ब्लाकों से कुल 171 नामांकन दाखिल हुए हैं। सकलडीहा, धानापुर और चहनियां से 69 नामांकन दाखिल किए गए। पहले दिन 153 ने पर्चा दाखिल किया था। इस प्रकार यहां कुल 222 नामांकन हुए हैं। इसी प्रकार सदर, बरहनी और नियामताबाद ब्लाकों से सबसे कम मात्र नौ नामांकन दाखिल हुए। मंगलवार को 158 ने पर्चा दाखिल कर दावेदारी पेश की थी। तीनों ब्लाकों में कुल 167 नामांकन हुए हैं।
16 व 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 18 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी होगी। तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा। एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 16 से नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी। त्रुटिपूर्ण नामांकन पत्र निरस्त किए जा सकते हैं। इसी तरह ग्राम प्रधान और बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए। नौगढ़ ब्लाक में ग्राम प्रधान पद के लिए 195, बीडीसी 117 व ग्राम पंचायत सदस्य 293 ने नामांकन दाखिल किया।
वहीं चहनियां ब्लाक में ग्राम प्रधान के लिए 192, बीडीसी 149 और सदस्य पद के लिए 830 ने नामांकन किया। नियामताबाद में ग्राम प्रधान 228, बीडीसी 279 और पंचायत सदस्य के लिए 939 ने पर्चा भरा। बरहनी में ग्राम प्रधान के लिए 111, बीडीसी 80 और ग्राम पंचायत सदस्य 111 ने नामांकन दाखिल किया। चकिया ब्लाक में ग्राम प्रधान के लिए 161, बीडीसी 125, सदस्य के लिए 691 ने नामांकन किया। इसी प्रकार अन्य ब्लाकों में भी तीनों पंचायत पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की।
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडर्स की ना होने पाए कमी, DM ने की ऑक्सीजन डीलर्स संग बैठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।