चंदौली : थानों और पीआरवी में तैनात 54 होमगार्डों का हुआ तबादला

चंदौली : थानों और पीआरवी में तैनात 54 होमगार्डों का हुआ तबादला
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। थानों व पीआरवी में तैनात 54 होमगार्ड का तबादला कर दिया गया है। इसके बाबत पिछले दिनों पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया था। इस पर अमल करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम ने कार्रवाई की है। 

होमगार्ड थानों में पुलिस की मदद में लगाए जाते हैं। वहीं पीआरवी में जहां जवानों की कमी है, वहां उन्हें लगाया जाता है। इनका पिछले कई सालों से तबादला नहीं किया गया। पुलिस स्थापना बोर्ड की पिछले दिनों बैठक हुई। इसमें कानून व्यवस्था बनाए रखने व पारदर्शिता के साथ काम करते हुए अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई। होमगार्डों का भी तबादला करने का निर्णय लिया गया। 

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर एएसपी ने 54 होमगार्डों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्डों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। उन्हें तत्काल नए तैनाती वाले स्थानों पर पहुंचकर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story