चंदौली : सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 53 जोड़े, मिला प्रमाणपत्र 

चंदौली : सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 53 जोड़े, मिला प्रमाणपत्र 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर ब्लाक में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। इस दौरान 53 जोड़े धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार एक-दूजे के हो गए। मुगलसराय विधायक साधना सिंह व ब्लाक प्रमुख संजय सिंह बबलू ने नवनिवाहित जोड़ों को प्रमाणपत्र व वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। 

सदर ब्लाक में विभिन्न गांवों के 49 व नगर पंचायत क्षेत्र के चार वर-वधुओं की शादी कराई गई। नवनिवाहित जोड़ों को प्रमाणपत्र दिया गया। विधायक ने योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की वजह से गरीब बेटियों के हाथ पीले करना अब आसान हो गया है। 

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वास्तविक पात्रों का चयन कर योजना का लाभ दिलाएं। इसमें अनियमितता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ब्लाक प्रमुख ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक शादी पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है। 

इसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में भेजे जाते हैं। वहीं 10 हजार रुपये के उपहार और पांच हजार धनराशि बरातियों के स्वागत सत्कार में खर्च होती है। लाभार्थियों के खाते में जल्द ही पैसा पहुंच जाएगा। अतिपिछड़े जिले में 225 शादियों का लक्ष्य रखा गया है। 

ब्लाक स्तर पर लक्ष्य विभाजित किए जाएंगे। वहीं पात्रों का चयन कर योजना से लाभान्वित किया जाएगा। मुहुर्त में शादियां कराने की बाध्यता की वजह से प्रशासन के पास समय बहुत कम है। इसलिए शीघ्रता करनी होगी। वरना, पात्र ढूंढने में नाकाम होने पर बजट वापस करना पड़ सकता है। इस मौके पर सदर बीडीओ राहुल सागर, एडीओ पंचायत बृजेश कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story