चंदौली : जुआ खेल रहे 5 जुआरी गिरफ्तार, ताश की गड्डी सहित 757 रुपया बरामद 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शहाबगंज पुलिस ने रविवार को निर्माणाधीन कर्मनाशा पुल के नीचे जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से ताश की गड्डी और 757 रुपये नकदी बरामद किए गए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। पुलिस की सख्ती से जुआरियों में खलबली मची रही। 

शहाबगंज में जुआ का खेल इन दिनों जोरों पर है। जुए पर दाव लगाए जाने की शिकायतें पुलिस तक पहुंचती रहती है। ऐसे में पुलिस अलर्ट हो गई है। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि जुआरी कस्बा स्थित निर्माणाधीन कर्मनाशा पुल के नीचे दाव लगा रहे हैं। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर पांच को पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर एक गड्डी ताश व नकदी बरामद हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त पारसनाथ, सत्येंद्र कुमार साहनी, योगेंद्र प्रताप मौर्य, प्रवीण गोड़ व कलीम सलमानी कस्बा के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की गई। 

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा, जुआरियों व गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल सिंहासन यादव, कांस्टेबल रविशंकर रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story