चंदौली : मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 341 टेबल, डीएम ने अफसरों संग की तैयारियों की समीक्षा 

चंदौली : मतगणना के लिए लगाए जाएंगे 341 टेबल, डीएम ने अफसरों संग की तैयारियों की समीक्षा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधकारियों संग बैठक की। इसमें मतगणना की तैयारी को लेकर चर्चा की। उन्होंने मतगणना स्थल पर जरूरी इंतजाम कराने निष्पक्ष ढंग से मतों की गिनती कराने के निर्देश दिए। जिले में मतगणना के लिए कुल 341 टेबल लगाए जाएंगे। 

डीएम ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में 24, शहाबगंज 33, नियामताबाद 30, सकलडीहा 52, चकिया 39, चंदौली 40, बरहनी 48, धानापुर 39 और चहनियां में 36 टेबलों पर मतों की गिनती की प्रक्रिया दो मई की सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी। 

नोडल अधिकारी मतगणना स्थल पर छाया, पेयजल, प्रकाश, शौचालय आदि का समुचित व्यवस्था कराएं। ताकि मतगणना कार्मिकों व प्रत्याशियों और उनके अभिकर्ताओं को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना के दौरान पूरी पारदर्शिता बरती जाए। 

उन्होंने मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। बोले, कोरोना संक्रमण को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग कर भीड़ को दूर ही रोका जाए। सिर्फ अभिकर्ता ही अंदर रहेंगे। लोगों से शारीरिक दूरी के मानक का पालन कराया जाए। वहीं बिना मास्क लगाकर आने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। यहां साबुन-पानी, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही सामने आई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीएम अतुल कुमार, समस्त एसडीएम, बीडीओ व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story