चंदौली : माध्यमिक स्कूलों के 33 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, बेहतर होगी शिक्षा 

चंदौली : माध्यमिक स्कूलों के 33 नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, बेहतर होगी शिक्षा 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले के माध्यमिक स्कूलों को 33 नए शिक्षक मिले हैं। इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जगी है। गुरुवार को नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसका प्रसारण मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह व सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया।  

विधायक ने शिक्षकों को ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन की नसीहत दी। उन्होंने सरकार की नीतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार रिक्त पदों को भरने का प्रयास कर रही है। लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित 33 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति से जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा। सरकार योग्य व शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन कर रही है। 

जिलाधिकारी संजीव सिंह ने नवनियुक्त शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी। वहीं ईमानदारी से दायित्व निभाने की नसीहत दी। डीएम ने कहा कि नए शिक्षकों पर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का दारोमदार है। यदि मेहनत के साथ अपना दायित्व निभाएंगे तो बच्चों को इसका लाभ जरूर मिलेगा। शिक्षकों के कार्यों की मानीटरिंग भी की जाएगी। लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई हो सकती है। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विद्यालय निरीक्षक विजय प्रकाश सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story