चंदौली : ट्रक की चपेट में आये एक ही परिवार के 3 लोग, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली। चकिया कोतवाली के शेरवां मार्ग पर परसियां गांव के समीप शनिवार की शाम ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचल दिया। इससे बालिका समेत तीनों गभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को थोड़ी दूर आगे जाने पर रोक लिया। हालांकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। लोगों ने ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद सीओ प्रीति तिवारी पहुंची और समझाकर लोगों को शांत कराया।
जानकारी के अनुसार परसिया गांव निवासी रामादेवी (45) किसी काम से 18 वर्षीय पुत्र व सात साल के नाती के साथ सड़क पार कर रही थीं। इसी बीच सिकंदरपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक तीनों को कुचलते हुए निकल गया। घटना के बाद आसपास के लोग पहुंच गए। वहीं घटना को अंजाम देकर चालक मय वाहन भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने काफी दूर तक पीछा किया। ऐसे में बीच रास्ते ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गईं। ग्रामीण घायलों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।