चंदौली : 16,194 युवा मतदाता पहली बार चुनेंगे अपना विधायक, लोकतंत्र के महापर्व के बनेंगे सहभागी
चंदौली। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इस बार 18 साल की आयु पूरी कर चुके 16,194 युवाओं का नाम सूची में शामिल किया गया है। वे पहली बार मताधिकार का प्रयोग कर अपना विधायक चुनेंगे। साथ ही लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनेंगे।
विधानसभा की निर्वाचक नामावली में युवाओं का नाम शामिल कराने पर जोर रहा। बीएलओ को 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने का निर्देश दिया गया था। सूची के आलेख्य प्रकाशन के समय युवा मतदाताओं की संख्या मात्र 3914 थी। पुनरीक्षण के दौरान 12,280 युवाओं ने मतदाता बनने में रुचि दिखाते हुए आवेदन किया।
कुछ युवाओं ने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर मतदाता बनने के लिए दावेदारी पेश की थी। बीएलओ की ओर से उनका नाम सूची में शामिल किया गया है। इस तरह चारों विधानसभा क्षेत्रों में 18 साल की आयु पूरी कर चुके कुल 16,194 युवा मतदाता बनाए गए हैं। हालांकि, यह आंकड़ा विधानसभा चुनाव 2017 से कम है। पिछले चुनाव में 20,021 युवा मतदाताओं के नाम सूची में शामिल किए गए थे।
बहरहाल, सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इसमें अब किसी तरह के परिवर्तन की गुंजाइश नहीं है। छूटे मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए अब बूथवार पूरक सूची बनेगी। पोलिंग पार्टियों व बीएलओ के पास यह सूची रहेगी, ताकि बाद में मतदाता बनने वाले भी मतदान कर सकें। जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। इस बार 18 साल से अधिक आयु वाले युवा मतदाताओं की संख्या 16,194 है। छूटे मतदाताओं का नाम शामिल करने के लिए पूरक सूची बनेगी।
मतदाता बनने में दिव्यांगजन भी पीछे नहीं
विधानसभा चुनाव में मतदाता बनने में दिव्यांगजन भी पीछे नहीं है। जिले में 8970 दिव्यांग मतदाता हैं। पिछले चुनाव में 8781 दिव्यांग मतदाता थे।थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 91 है। पिछले चुनाव में 93 थर्ड जेंडर मतदाता थे।
विधानसभावार आंकड़ा तैयार करने में जुटा निर्वाचन विभाग
निर्वाचन विभाग मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब विधानसभावार घटे-बढ़े मतदाताओं का आंकड़ा तैयार करने में जुटा है। इस बार अशक्त व पूर्ण रूप से दिव्यांग मतदाताओं की भी अलग सूची तैयार करनी होगी।निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप ऐसे मतदाताओं को घर बैठे पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।