चंदौली : विधानसभा चुनाव में लगेंगे 1071 छोटे-बड़े वाहन, अधिग्रहण में जुटा प्रशासन
चंदौली। विधानसभा चुनाव में पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचाने और सेक्टर मजिस्ट्रेट के भ्रमण के लिए 1071 वाहनों की जरूरत होगी। इसमें छोटे-बड़े वाहन शामिल हैं। जिला प्रशासन वाहनों के अधिग्रहण की व्यवस्था में जुट गया है। परिवहन, पुलिस व राजस्व विभाग को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव से लगभग एक पखवारे पहले ही वाहनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
चुनाव में पोलिंग पार्टियों के लिए 105 बसें, 516 मिनी बसें और 450 छोटे वाहनों की जरूरत होगी। परिवहन विभाग के पास 196 बसों व 302 मिनी बसों के साथ ही 887 छोटे निजी वाहनों का डेटा मौजूद है। 123 मिनी बसों की कमी पड़ रही है। विभाग इनकी व्यवस्था करने में जुटा है।
दरअसल, जनपद ही नहीं, बल्कि मंडल में मिनी बसें नहीं है। ऐसे में परिवहन विभाग के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव की तिथि नजदीक आ चुकी है। 10 फरवरी से जिले में अधिसूचना लागू होने के साथ ही प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
वहीं सात मार्च को मतदान कराने के लिए एक दिन पहले छह को ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंचाई जाएंगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी डाक्टर दिलीप गुप्ता ने बताया कि चुनाव के लिए वाहनों की व्यवस्था की जा रही है। विभाग के पास अन्य वाहनों की सूची उपलब्ध है। हालांकि मिनी बसों की कमी पड़ रही है। इसकी व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।
रूट चार्ट के अनुसार बूथों पर पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां
पोलिंग पार्टियां रूट चार्ट के अनुसार बूथों पर भेजी जाएंगी। एक बस अथवा मिली बस में दो-तीन बूथों की पोलिंग पार्टियों के सदस्यों व सुरक्षाकर्मियों को भेजा जाएगा। उन्हें निर्धारित रूट चार्ट भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसी मार्ग से ही बूथों पर पहुंचना व वापसी होगी। चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट के वाहन जीपीएस सिस्टम से लैस होंगे। ताकि उनकी लोकेशन का पता चलता रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।