चंदौली : प्रदूषण फैला रहे जिले के 101 ईंट भट्ठे होंगे बंद, भेजी गई नोटिस
चंदौली। प्रदूषण फैलाने वाले ईंट भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा कस गया है। जिले में ऐसे 101 ईंट भट्ठे बंद कराए जाएंगे। बोर्ड ने संचालकों को नोटिस जारी कर दी है। साथ ही खनन विभाग को भी पत्र भेजकर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। बोर्ड के फरमान के बाद संचालकों में खलबली मची है।
जिले में लगभग 200 ईंट भट्ठों का संचालन किया जाता है। आधे से अधिक ईंट भट्ठे मानक का पालन नहीं करते। इन ईंट भट्ठों की चिमनियों से जहरीला धुआं निकल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ईंट भट्ठों के लिए मानक तय किया है। वहीं संचालकों को इसका पालन करने का निर्देश भी दिया था, लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया। इस पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए जांच कराई।
जिले के 101 ईंट भट्ठे मानक के विपरीत संचालित होते पाए गए। इस पर सभी को बंद कराने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड ने संचालकों को डाक के जरिए नोटिस भेजकर वायु प्रदूषण निवारण व नियंत्रण अधिनियम 1981 की धारा 31 एक के तहत सभी ईंट भट्ठों को बंद करने का निर्देश दिया है।
खनन अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले के 101 ईंट भट्ठों को नोटिस जारी की है। मानक का पालन न करने वाले इन ईंट भट्ठों को बंद कराया जाएगा। विभाग की ओर से भी जांच की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।