चंदौली : छापेमारी में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद, मुकदमा दर्ज
चंदौली। वाराणसी व चंदौली आबकारी विभाग की टीम ने सदर कोतवाली के बसारिकपुर, सकलडीहा कोतवाली के माटीगांव, शहाबगंज थाने के तियरा और नौबतपुर में विभिन्न स्थानों पर औचक छापेमारी की। इस दौरान नौबतपुर में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इस पर एक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारियों के अनुसार अवैध मदिरा के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
दरअसल, चुनाव में मिलावटी व कच्ची शराब की खपत बढ़ जाती है। ऐसे मेें ईंट भट्ठों अथवा अन्य स्थानों पर कच्ची शराब बनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसकी वजह से हादसे भी होते हैं।इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शराब की तस्करी व कच्ची शराब बनाने के अवैध धंधे पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी, चंदौली आबकारी विभाग के साथ ही पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं। उन्हें संभावित स्थानों के साथ ही शराब की दुकानों में छापेमारी का आदेश दिया गया है। ताकि नकली शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके।
आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।चुनाव में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।