चकिया : बिना किसी लालच अथवा दबाव में आए स्वेच्छा से करें मतदान, प्रशासन ने निकाला रुट मार्च
चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनर प्रशासन अलर्ट हो गया है। गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने जिले में जगह-जगह रूट मार्च निकाला। इसके जरिए पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने का भरोसा दिलाया। वहीं लोगों को किसी बहकावे अथवा लालच में आए बगैर योग्य प्रत्याशी का चयन करने के लिए जागरूक किया गया। अवांछनीय तत्वों की तत्काल सूचना देने की अपील की।
इसी क्रम में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले के सकलडीहा और चकिया क्षेत्र में रूट मार्च निकाला।
इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से बात कर पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग की अपील की। साथ ही उपद्रवियों अथवा अवांछनीय तत्वों की सूचना देने को कहा। इस दौरान एसडीएम अजय मिश्रा ने कहा कि किसी के बहकावे अथवा लालच में आकर मतदान न करें, बल्कि अपनी स्वेच्छा से योग्य प्रत्याशी का चुनाव करें। चुनाव में किसी से भयभीय होने की जरूरत नहीं है। दबाव बनाने वाले प्रत्याशियों अथवा अवांछनीय तत्वों की सूचना तत्काल 112 नंबर पर फोन कर दें।
एएसपी ऑपरेशन अनिल कुमार ने कहा कि सभी को मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। देश के आमनागरिक को अधिकार दिया गया है कि वह अपना प्रतिनिधि चुने। ऐसे में लोगों को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी जागरूक करें। थानाध्यक्षों को मतदान केंद्रों का लगातार चक्रमण कर भौगोलिक स्थिति से अवगत होने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान एसडीएम अजय मिश्रा, एएसपी आपरेशन अनिल कुमार, सीओ प्रीति तिवारी समेत पुलिस व पीएसी के कर्मी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।