चकिया : तेंदुआ के हमले से दो घायल, एक की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर
चंदौली। चकिया कोतवाली के दाउदपुर गांव में शुक्रवार को तेंदुआ के हमले से महिला समेत दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी सरजू वनवासी (70) आटा लेकर घर लौट रहे थे। इसी बीच झाड़ियों से निकलकर तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गए, लेकिन हिम्मत जुटाकर खुद को तेंदुआ के चुंगल से मुक्त कराया। तेंदुआ ने उधर से गुजर रही कलावती (50) पर भी हमला कर दिया। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लाठी-डंडा लेकर पहुंच गए।
ग्रामीणों की आमद से जंगली जानवर झाड़ियों में छिप गया। अस्पताल पहुंचे सरजू की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। रेंजर बृजेश पांडेय ने अस्पताल पहुंचकर घायल का हाल जाना। बताया कि घायलों को शासन से निर्धारित मदद दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।