चकिया : नहर में मिला क्षत-विक्षत शव, फैली सनसनी
चंदौली। चकिया कोतवाली के पचवनियां गांव के समीप लेफ्ट कर्मनाशा नहर में सोमवार की सुबह अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस किसी पुरूष का शव होने की बात कह रही है। शव पूरी तरह से सड़ गया है। ऐसे में उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।
वहीं उम्र का भी अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया। मृतक के शरीर पर काले रंग का लोवर और लाल रंग का जैकेट मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
नहर से काफी दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने समीप जाकर देखा तो व्यक्ति का शव नहर में सदाबहार की झाड़ियों में फंसा था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव काफी क्षति-विक्षत हाल में है। इससे काफी पहले मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
शरीर का उपरी हिस्सा पूरी तरह से सड़ चुका है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।