चकिया : पहाड़ी इलाके में रिकार्ड 100 मिलीमीटर बारिश, करैलवां बंधी टूटने से गांव जलमग्न 

Chandauli News
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया तहसील से पर्वतीय इलाकों में मंगलवार की रात लगातार चार घंटे बारिश हुई। इससे मुबारकपुर गांव के समीप स्थित कलैरवां बंधी टूट गई। बंधी का पानी पहुंचने से कई गांव जलमग्न हो गए। सिवान व मुख्य मार्ग पर भी पानी भर गया। इसकी जानकारी होने पर प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। 

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम प्रेमप्रकाश मीणा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने लापरवाही पर बंधी डिविजन के अधिकारियों को तलब किया। बंधी की जल्द मरम्मत कराने का निर्देश दिया। 

करैलवा बंधी पिछले काफी दिनों से जीर्णशीर्ण थी। बंधी डिविजन ने इसकी कभी मरम्मत नहीं कराई। मंगलवार की रात और बुधवार की भोर में लगातार कई घंटे बारिश हुई। तहसील प्रशासन के अनुसार लतीफशाह परिक्षेत्र में 100, चकिया में 88, मूसाखांड़ में 60, चंद्रप्रभा में 35, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्र में 80 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। हालांकि नौगढ़, भैसौड़ा परिक्षेत्र में मामूली 10 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है। अत्यधिक बारिश से बांध-बंधियां लबालब हो गए हैं। उनसे पानी ओवरफ्लो होकर नदियों में गिर रहा है, जो मैदानी इलाके में तवाही मचा रहा। 

इसी पानी के दबाव से ही करैलवा बंधी टूट गई। बंधी का पानी जमुआ गांव तक पहुंच गया। गांव की गलियां जलमग्न हो गई हैं। वहीं चारों तरफ से पानी से घिर गया है। इसके अलावा मुबारकपुर, डोड़ापुर समेत अन्य गांवों के सिवान व सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं। बंधी का पानी तेजी से तलीफशाह बीयर में जाकर भर रहा है। बीयर से 14 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा। 

बांधों से भी कर्मनाशा व चंद्रप्रभा नदियों में पानी छोड़ा जा रहा है। इससे जिले की दोनों प्रमुख नदियां ऊफान पर हैं। वहीं मैदानी इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की हिदायत के बाद बंधी डिविजन के अधिकारी हरकत में आ गए। मरम्मत का काम शुरू करा दिया गया है।

देखें वीडियो 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story