चकिया : वाहन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, एक घायल 

WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के नेवाजगंज गांव के पास वाहन की चपेट में आने से गुरुवार की रात मजदूर की मौत हो गई। साथी घायल हो गया। घायल को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

नेवाजगंज गांव निवासी अदालत वनवासी (30) अपने साथी पिंटू वनवासी (28) मजदूरी कर देर रात पैदल ही घर वापस आ रहे थे। गांव के समीप पहुचने पर किसी वाहन ने धक्का मार दिया। इससे दोनों घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर लोग घटनास्थल पर पहुचे। घटना की जानकारी शिकारगंज व रामपुर भभौरा पुलिस चौकी को दी। 

चौकी प्रभारी गिरीशचंद्र राय मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, तब तक अदालत वनवासी की सांस थम चुकी थी, जबकि पिंटू वनवासी को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना से मृतक अदालत की पत्नी गीता समेत बच्चे पूजा, मनोज,अतवारी, अमिला का रो रो कर बुरा हाल हो गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि घटना में शामिल वाहन का पता लगाया जा रहा है।

Share this story