मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर चकिया कोतवाल लाइनहाजिर, डीएम व कप्तान ने की समीक्षा 

मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर चकिया कोतवाल लाइनहाजिर, डीएम व कप्तान ने की समीक्षा 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह व एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार की शाम पुलिस लाइन में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान ओवरलोड वाहनों के संचालन और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की रणनीति बनी। एसपी ने मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह को लाइनहाजिर कर दिया। 

अधिकारियों ने मुकदमों से जुड़े मामलों के निस्तारण का हाल जाना। इसमें चकिया कोतवाल मामलों के निस्तारण में काफी सुस्त मिले। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। डीएम ने कहा, जिले में ओवरलोड वाहनों के आवागमन की शिकायतें मिलती रहती हैं। जिले में ओवरलोड वाहनों का प्रवेश वर्जित है। इसके बावजूद क्षमता से अधिक भार लादकर ट्रक आवागमन कर रहे हैं। यह विभागीय अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। 

अधिकारी ओवरलोड वाहनों को सीज करें। कच्ची शराब बनाने वालों पर नजर रखी जाए। पुलिस व आबकारी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कच्ची शराब बनाने वालों की नकेल कसें। ईंट भट्ठों व संदिग्ध स्थानों पर नजर रखी जाए। उन्होंने अभियोजन के मामलों में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए। 

एसपी ने थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने, वाहनों की चेकिंग का निर्देश दिया। चेताया कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी दयाराम, सुखराम भारती, सीओ सदर अनिल राय, शेषमणि पाठक, राजवीर सिंह के साथ ही विभागीय अधिकारी व एसओ उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story