चकिया : डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियाद, शौचालय निर्माण में धांधली पर सचिव निलंबित
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने शनिवार को चकिया तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस में लोगों की समस्या सुनी। इस दौरान आवास, शौचालय का मुद्दा छाया रहा। उन्होंने शौचालय निर्माण में धांधली पर ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया। हिदायत दी कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण व विकास कार्यों में पूरी गंभीरता बरतें। लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।
ग्रामीणों ने बताया कि बुढ़वल गांव में सामुदायिक शौचालय निर्माण में अनियमितता बरती गई है। इस पर डीएम ने अधिकारियों की टीम मौके पर भेजकर जांच कराई। इसमें निर्माण में धांधली की पुष्टि हुई। इस पर डीएम ने सचिव श्रीचंद को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। उन्होंने आनलाइन शिकायतों के निस्तारण को लेकर अधिकारी गंभीरता बरतें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विकास कार्यों में मानक का पूरा ध्यान रखा जाए। धांधली करने वाले अधिकारी किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। संपूर्ण समाधान दिवस में 142 मामले आए। इसमें पांच का मौके पर निस्तारण हुआ।
एसपी अमित कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करें। इसमें टालमटोल अथवा हीलाहवाली की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिलाओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है। इसी उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेमप्रकाश मीणा, सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी, डीएफओ दिनेश सिंह व अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।