चकिया : CRPF आईजी ने दो बैरक व प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन, कहा- बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
चंदौली। चकिया क्षेत्र के सोनहुल-बुढ़वल में बन रहे सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर परिसर में नवनिर्मित दो बैरको तथा प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को सीआरपीएफ के मध्य क्षेत्र लखनऊ के महानिरीक्षक सुभाषचंद्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इस दौरान विधिविधान से पूजन-अर्चन संपन्न कराया गया। सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के निर्माण से क्षेत्र में विकास व रोजगार की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
आईजी ने उपस्थित अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानो को बधाई दी। उन्होंने जवानों के कर्तव्य निष्ठा व परिश्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण ग्रुप सेंटर के निर्माण से सुरक्षाबलों को सहूलियत होगी। जवान व उनके परिवार को रहने के लिए बढ़िया आवास मिल जाएगा।
वहीं ट्रेनिंग भी कर सकेंगे। जवानों का देश सेवा को लेकर मनोबल बढ़ेगा। इस दौरान डीआईजी राकेश कुमार, कमाण्डेंट रामलखन, डिप्टी कमाण्डेंट धर्मेन्द्र कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, सहायक कमाण्डेंट विक्रम सिंह पालीवाल आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।