CDO ने बाल संरक्षण समिति की बैठक में की समीक्षा, कन्या सुमंगला योजना की खराब प्रगति पर जताई नाराजगी
चंदौली। मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ समेत अन्य योजनाओं की प्रगति को लेकर चर्चा की गई। कन्या सुमंगला योजना की खराब स्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसमें सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि बेसहारा व परित्यक्त बच्चों को सहारा दिलाना प्रशासन का काम है। संबंधित विभागों के अधिकारी ऐसे बच्चों को ढूंढकर उन्हें आश्रय दिलाने का काम करें। उनकी शिक्षा व आवास की व्यवस्था की जाए। यदि बंधुआ मजदूरी, वेश्या वृत्ति, बाल श्रम करते बच्चों के बारे में जानकारी मिले तो तत्काल चाइल्ड लाइन और पुलिस को सूचना दें।
उन्होंने कहा कि बच्चों व महिलाओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 व 181 संचालित किया जा रहा है। इस पर कोई भी व्यक्ति फोनकर सूचना दे सकता है। योजना के सही ढंग से संचालन के लिए जनपद, ब्लाक और ग्राम पंचायत स्तर पर समितियों का गठन किया गया है। इनकी नियमित बैठकें होनी चाहिए। कन्या सुमंगला योजना का लाभ पात्रों को मिलना चाहिए।
इसके लिए पात्रों का सत्यापन कर आवेदन कराए जाएं। पाक्सो के तहत तमाम मामले दर्ज होते हैं। पुलिस विभाग की ओर से 24 घंटे के अंदर एफआइआर की कापी बाल संरक्षण समिति को उ
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।