पुलिस कस्टडी में बंदी की मौत के मामले में पूछताछ करने नागेपुर पहुंची सीबीआई टीम

CBI
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जौनपुर के बख्शा थाना में पिछले दिनों पुलिस कस्टडी में बंदी की मौत मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम रविवार की शाम नागेपुर गांव पहुंची। मृत बंदी के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई घटना की छानबीन कर रही है। उस वक्त बख्शा थाने में तैनात रहे नागेपुर गांव निवासी सिपाही के घर पूछताछ के लिए आई थी। इससे क्षेत्र में खलबली मची रही।

बता दें कि बख्शा थाना में पुलिस अभिरक्षा के दौरान पुजारी यादव (24) की मौत हो गई थी। परिजनों ने पुलिस कस्टडी में युवक से मारपीट कर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामला तूल पकड़ने के बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी। सीबीआई की टीम रविवार को थाने पहुंची तो सिपाही मौजूद नहीं थे। ऐसे में उनसे पूछताछ करने के लिए गांव पहुंच गई। हालांकि घर पर सिपाही नहीं मिले। इस पर आवश्यक निर्देश देकर वापस लौट गई।

 प्रभारी कोतवाल भूपेशचंद्र कुशवाहा ने बताया कि जौनपुर में पुलिस कस्टडी में बंदी की मौत के मामले में जांच करने सीबीआई टीम वहां तैनात सिपाही के घर आई थी। जानकारी हासिल करने के बाद वापस लौट गई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story