कप्तान ने क्राइम मीटिंग में मातहतों की कसी नकेल, गंभीर आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई का दिया निर्देश
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहतों संग बैठक की। इसमें अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने लूट, हत्या, अपहरण व गंभीर आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई व त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में सावन मेला समेत कई त्योहार पड़ेंगे। इसको लेकर अभी से तैयारी कर लें। रूट चार्ट बना लें ताकि जाम न लगे। वहीं शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को संपन्न कराया जाए। हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या समेत गंभीर आपराधिक मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए। इनका जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।
अभियान चलाकर वांछितों की गिरफ्तारी की जाए। थाना स्तर पर टाप-10 अपराधियों पर नजर रखें। उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजें। इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत करना बेहद जरूरी है। जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करें। बीट प्रभारी व आरक्षी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें।
आमजन के साथ संपर्क स्थापित करें और लोगों से बात कर सूचनाएं एकत्रित करें। इससे अपराध नियंत्रम में काफी सहूलियत होगी। बोले, मादक पदार्थों की तस्करी पर हर हाल में लगाम लगनी चाहिए। तस्करी और अपराध पर नियंत्रण के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाएं। जगह-जगह चेकिंग कर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की तलाशी ली जाए। थानों में स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर हर समय महिला कांस्टेबल की तैनाती रहे।
थानों पर आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस दौरान एएसपी दयाराम, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, एआरटीओ, आबकारी निरीक्षक, सीओ सदर राजवीर सिंह समेत थाना प्रभारी मौजूद रहे।'
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।