हैंडपंप से निकल रहा नीले रंग का पानी, ग्राम पंचायत अधिकारी ने लिया सैंपल 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। नौगढ़ ब्लाक के जमसोती गांव में लगे हैंडपंप से नीला पानी निकल रहा है। इससे दुर्गंध भी आ रही है। यह लोगों के लिए कौतुहल का विषय बना हुआ है। ऐसे में लोग हैंडपंप से पेट्रोलियम पदार्थ निकलने की संभावना जता रहे हैं। इसकी सूचना पर हैंडपंप के पास काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। 

ग्राम पंचायत सचिव ने पानी का सैंपल इकट्टा किया। बताया कि इसकी जांच कराने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। 

जमसोती गांव में पशु चिकित्सालय के समीप हैंडपंप लगा है। शनिवार को अचानक हैंडपंप से नीले रंग का पानी निकलने लगा। इससे ग्रामीणों में कौतूहल बढ़ गया। हैंडपंप से केरोसिन निकलने की संभावना जताई जाने लगी। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों के साथ आसपास के गांवों के लोग भी देखने के लिए पहुंच गए। ग्राम प्रधान जसवंत यादव भी मौके पर पहुंच गए। हैंडपंप से निकले पानी से दुर्गंध आ रही है। ग्रामीण इसे तेल जैसी महक बता रहे हैं। 

इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने बताया कि हैंडपंप काफी दिनों से खराब था। तीन दिन पहले ही इसकी मरम्मत कराई गई है। इसमें ग्रीस व मोबिल आदि लगाया गया था। ऐसे में पानी से तेल जैसी महक निकल रही होगी। सूचना के बाद ग्राम पंचायत सचिव भी पहुंचे। उन्होंने पानी का सैंपल बोतल में इकट्ठा किया। इसे ब्लाक में जमा कराने की बात कही। बोले, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। जांच कराने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ भी बताया जा सकता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story