ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों का कल होगा नामांकन, ब्लाकों में हुई तैयारी 

BLOCK PRAMUKH ELECTION 2021
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ब्लाक प्रमुख पद के लिए गुरुवार को प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसकी प्रक्रिया सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चलेगी। तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नौ को सुबह 11 से तीन बजे तक नामांकन वापसी की अवधि तय की गई है। 10 जुलाई को ब्लाकों में मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मतगणना होगी। इसको लेकर ब्लाकों में तैयारी की गई है। अधिकारियों की टीम ने ब्लाकों में तैयारी देखी। नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। 

डीएम ने एआरओ व जोनल मजिस्ट्रेट किए नियुक्त 
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए एआरओ व जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति कर दी है। नौगढ़ ब्लाक के लिए समाज कल्याण अधिकारी सदर ब्लाक में सहायक महानिरीक्षक स्टांप देवेंद्र सिंह को एआरओ व वाणिज्य कर उपायुक्त एके शुक्ला को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है। 

नियामताबाद में विजेंद्र कुमार को एआरओ और दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजबहादुर सिंह को जोनल, सकलडीहा के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर एसपी पांडेय को एआरओ व जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल को जोनल, धानापुर में डीआइओएस डाक्टर विनोद राय को एआरओ व अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा को जोनल, चहनियां में बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह को एआरओ और अधिशासी अभियंता सर्वेशचंद्र सिन्हा को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

नौगढ़ में नागेंद्र मौर्या को एआरओ व दिनेश सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट, शहाबगंज में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी रवींद्र कुमार सिंह को एआरओ व पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव को जोनल, चकिया में पीडब्ल्यूडी एक्सईएन मिथिलेश कुमार को एआरओ और जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती को जोनल, बरहनी में लोक निर्माण विभाग एक्सईएन डीपी सिंह को एआरओ व सहायक निदेशक बचत रवींद्र प्रताप यादव को जोनल, इसके अलावा तीन-तीन अधिकारियों की टीम रिजर्व में रखी गई है। 

अर्थ संख्या अधिकारी अरूण कुमार यादव, पशु चिकित्साधिकारी को डाक्टर विनोद कुमार व सहायक अभियंता अमरेंद्रकांत पांडेय को एआरओ व सहायक अभियंता सुदामा प्रसाद, राधेश्याम और सहायक अभियोजन अधिकारी सुरेंद्र कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story