ब्लाक प्रमुख चुनाव : अधिसूचना जारी होने के बाद शुरू हो गई जोड़-तोड़ की राजनीति
चंदौली। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ब्लाक प्रमुख के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इससे जिले की सियासत गरमा गई है। संभावित उम्मीदवार क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने पाले में करने में जुट गए हैं। ताकि चुनाव में जीत हासिल हो सके।
जिले में ब्लाक प्रमुख के नौ पद हैं। इसमें तीन पिछड़ा वर्ग, तीन अनारक्षित, एक स्त्री व दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। चहनियां व चकिया पिछड़ा वर्ग, नियामताबाद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। धानापुर, सदर और सकलडीहा ब्लाक प्रमुख का पद अनारक्षित, बरहनी महिला के लिए आरक्षित है।
नौगढ़ अनुसूचित जाति महिला और शहाबगंज अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। ब्लाक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को मतदान होगा। मतदान के लिए काफी कम समय है। ऐसे में प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गई हैं। बीडीसी को अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। क्षेत्र पंचायत सदस्यों की हर डिमांड पूरी की जा रही है।
वहीं भविष्य में विकास कार्यों के लिए धनराशि देने का भी भरोसा दिलाया जा रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में शानदार जीत के बाद भाजपा ने ब्लाक प्रमुख पदों पर भी अपनी नजर गड़ा दी है। वहीं कई बार ब्लाक प्रमुख की कुर्सी संभाल चुके राजनीतिक दिग्गज इस बार भी दावेदारी में जुट गए हैं। ऐसे में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।