बगैर नक्शा पास कराए बन गया बीजेपी कार्यालय, जिला पंचायत ने भेजा नोटिस 

बगैर नक्शा पास कराए बन गया बीजेपी कार्यालय, जिला पंचायत ने भेजा नोटिस
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला मुख्यालय पर बहुमंजिला भाजपा कार्यालय बिना नक्शा पास कराए ही पास बन गया। इसके लिए संबंधित विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई। ऐसे में जिला पंचायत ने कार्यालय को नोटिस जारी कर दी है। वहीं निर्धारित 21,322 रुपये शुल्क जमा कराने का निर्देश दिया है। पार्टी कार्यालय ने शुल्क जमा करने की सहमति दे दी है।

जिला मुख्यालय से सटे जसुरी गांव में आराजी नंबर 377 पर भाजपा कार्यालय दो साल पहले बना है। यहां 311.50 मीटर खुला स्थान है जबकि शेष भाग में निर्माण कराया गया है। वर्ष 2017 से लागू नियम के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले आवासीय अथवा व्यवसायिक भवन के लिए जिला पंचायत से अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। 

ग्रामीण क्षेत्र में निर्मित भवन या 15 मीटर से ऊंची इमारत पर नक्शा पास होना चाहिए। बिना प्रक्रिया पूरी किए बनवाए गए भवनों पर जिला पंचायत 20 से 50 प्रतिशत तक जुर्माना कर सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी जब तक सरिता सिंह के पास थी तब तक मामला दबा रहा लेकिन प्रशासन के तौर पर जिलाधिकारी ने कमान संभाली तो भवन स्वामियों की शामत आ गयी। विभाग की ओर से नोटिस जारी होने लगी है। 

अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह ने बताया कि अब तक 250 से अधिक भवन स्वामियों को नोटिस भेजी जा चुकी है। भाजपा दफ्तर भी इसमें शामिल है। निर्धारित शुल्क जमा न करने पर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story